Tuesday, 28 July 2020

कुल संक्रमितों में दिल्ली तीसरे नंबर पर, लेकिन टॉप-10 राज्यों में अब यहां सबसे कम करीब 11 हजार एक्टिव केस; देश में 15.32 लाख संक्रमित

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 15 लाख के पार हो गया है। अब तक 15 लाख 32 हजार 135 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 49 हजार 632 मरीज बढ़े। 35 हजार 484 लोग ठीक भी हुए। 770 की मौत हुई। 9 लाख 88 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं, 34 हजार 200 से ज्यादा ठीक हो चुके हैं। 5 लाख 8 हजार से ज्यादा एक्टिव मरीज हैं, यानी इनका इलाज चल रहा है।

दिल्ली में कोरोना के अब तक 1 लाख 32 हजार 275 केस आए हैं। इस मामले में यह देश में तीसरे नंबर पर है, लेकिन एक्टिव केस के मामले में यह टॉप-10 से बाहर है। यहां अब सिर्फ 10 हजार 887 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मुंबई की झुग्गी बस्तियों में 57% कोरोना संक्रमित
दिल्ली के बाद मुंबई में भी सीरो सर्वे हुआ है। इससे पता चला है कि शहर की झुग्गी बस्तियों में 57% लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सीरो सर्वे में व्यक्ति के शरीर में एंटीबॉडी की मौजूदगी का पता लगाया जाता है। अगर एंटीबॉडी मिलती हैं तो इसका मतलब कि वे या तो संक्रमित हैं या संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। मुंबई की गैर झुग्गी बस्तियों में 16% लोगों में एंटीबॉडी मिली हैं।

मुंबई में 3 महीने में एक दिन में सबसे कम केस आए
मुंबई में तीन महीने बाद एक दिन में सबसे कम मामले सामने आए। राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सोमवार को यहां 8776 सैंपल लिए गए थे। इनमें से सिर्फ 700 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शहर में डबलिंग रेट अब बढ़कर 68 दिन और रिकवरी रेट 73% हो गया है।

LIVE UPDATES...

  • देश में मंगलवार को एक्टिव केसों की संख्या 5 लाख के पार हो गई। इनमें 8 हजार 944 की हालत गंभीर है।
  • मध्य प्रदेश में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
  • दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में सोमवार को एक भी मामला सामने नहीं आया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। यह दिल्ली में संक्रमितों का इलाज करने वाला सबसे बड़ा अस्पताल है।
  • पश्चिम बंगाल में हफ्ते में 2 दिन का लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन सरकार ने कहा है कि 1 अगस्त को बकरीद पर लॉकडाउन नहीं रहेगा।

5 राज्यों का हाल

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद एक मंत्री समेत तीन भाजपा नेताओं में कोरोना लक्षण सामने आए हैं। राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और भोपाल व ग्वालियर के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी की कोरोना पॉजिटिव आई है।
राज्य में बीते 24 घंटे में 628 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या अब 29,217 हो गई है। इनमें 20,343 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 830 मरीजों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र: बीते 24 घंटे में 7,717 नए मामले सामने आने आए। 282 लोगों की मौत हुई और 10,333 मरीज ठीक हो गए। मुंबई में मंगलवार को 717 नए मामले सामने आए, जो करीब 3 महीने में किसी एक दिन में मिले संक्रमितों की सबसे कम संख्या है। यहां मंगलवार को इस महामारी से 55 लोगों की मौत हो गई है।

राजस्थान: यहां बीते 24 घंटे में 1072 संक्रमित मिले। 11 लोगों की मौत हुई और 483 मरीज ठीक हो गए। मंगलवार को पाली में 3, भरतपुर-जोधपुर में 2-2, जयपुर-कोटा-उदयपुर और अन्य राज्यों से 1-1 संक्रमित ने दम तोड़ा।
इस बीमारी से अब तक जयपुर में 183 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा जोधपुर में 81, भरतपुर में 53, अजमेर में 38, बीकानेर में 34, कोटा में 33, पाली में 27, नागौर में 23 और धौलपुर में 15 मरीजों ने दम तोड़ा है। यहां अन्य राज्यों के 35 रोगियों की मौत हुई है।

बिहार: यहां मंगलवार को 2,480 संक्रमित मिले। 14 संक्रमितों की मौत हुई है और 1,376 ठीक हो गए। राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 43,591 केस आ चुके हैं। 269 की मौत हो चुकी है और 29,220 ठीक हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश: यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 458 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 73,951 हो गया है। इनमें 44,520 लोग ठीक भी हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 41 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या अब 1,497 हो चुकी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Delhi ranks third among the total infected, but now the lowest number of 11 thousand active cases in top-10 states; 15.32 lakhs infected in the country


source /national/news/delhi-ranks-third-among-the-total-infected-but-now-the-lowest-number-of-11-thousand-active-cases-in-top-10-states-1532-lakhs-infected-in-the-country-127563346.html

No comments:

Post a Comment