यहां अटारी स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर रविवार को बीएसएफ जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि जवानों ने सीमा पर तारबंदी के पास किसी व्यक्ति की हलचल देखी और उसे रुकने के लिए कहा। नहीं रुकने पर जवानों ने फायरिंग करके उसे वहीं ढेर कर दिया। बीएसएफ और पंजाब पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी इस बात की जांच की जा रही है कि घुसपैठिया किस मकसद से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था।घटना सुबह साढ़े पांच बजे अटारी स्थितभारत-पाकिस्तान सीमा पर 88 बटालियन बीओपी मोरा इलाके की है।
दरअसल, पंजाब से सटी सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से नशा तस्करी की जाती रही है। अक्सर यहां पाकिस्तान से तस्करी कर लाई हुई हेरोइन बरामद होती रहती है। दो दिन पहले भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी तस्करों की ओर से भारतीय सीमा में फेंकी गई हेरोइन बरामद की थी। इस दौरान पाक तस्करों ने गोलियां भी चलाईं। जवानों की ओर से फायरिंग करने के बाद तस्कर भाग गए।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source /national/news/pakistani-intruder-killed-by-bsf-security-agencies-are-trying-to-find-the-cause-of-infiltration-127247246.html
No comments:
Post a Comment