Sunday, 26 April 2020

पॉजिटिव युवती ने अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म, दोनों स्वस्थ होकर घर लौटे

मध्यप्रदेश के दो प्रमुख शहरों से महत्वपूर्ण तस्वीरें सामने आई हैं। यह तस्वीरें कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे लोगों के लिए प्रेरणा हैं। पहली तस्वीर इंदौर की है। जहांकोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके 16 मरीजों को रविवार को डिस्चार्ज किया गया। इनमें मनोरमागंज निवासी 24 वर्षीय फरहा भी थी। पॉजिटिव होते हुए भी फरहा ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। दोनों घर लौटे तो अस्पताल प्रबंधन ने ढोलक बजाकर उन्हें विदाई दी। नवजात को तोहफे भी दिए गए।

दो साल के वीर को कोराेना हुआ तो मां निगेटिव होने के बाद भी अस्पताल में रही
वहीं, भोपाल में पिता डॉ. सौरभ पुरोहित के बाद जब दो साल का वीर भी कोरोना संक्रमित हुआ तो डॉक्टर मां विभा ने अपने आंचल में ही उसका इलाज करने का फैसला किया। जोखिम की परवाह किए बिना बेटे के साथ अस्पताल गईं। पांच साल का बड़ा बेटा अरिंजय इन दोनों के बगैर कैसे रहता तो वह भी मां के साथ अस्पताल जा पहुंचा। वीर के साथ मां और भाई भी संक्रमित हो गए। लेकिन घबराए नहीं, मुकाबला किया और कोरोना को हराकर रविवार को तीनों घर पहुंचे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पहली तस्वीर भोपाल की है, वहीं दूसरी तस्वीर इंदौर की है।


source https://www.bhaskar.com/local/mp/indore/news/positive-girl-gave-birth-in-hospital-both-returned-healthy-127248410.html

No comments:

Post a Comment