Friday, 1 May 2020

इजरायल में सरकार की नाकामी के खिलाफ प्रदर्शन; तुर्की में वेतन की मांग कर उग्र कामगार सड़कों पर उतरे

तस्वीर इजरायल के तेल अवीव शहर की है। लॉकडाउन के दौरान हजारों कलाकारों और छोटे कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन किया। इन लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार कोराेना संकट का मुकाबला ठीक से नहीं कर सकी है। बता दें कि इजरायल में अब तक कोरोनावायरस के 16 हजार से ज्यादामामले सामने आ चुके हैं। जबकि 223 लोगों की मौत हुई है।

सुविधाओं की मांग को लेकर उग्र कामगार सड़कपर उतरे

मजदूर दिवस पर तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हजारों कामगारों ने वेतन और सुविधाओं की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस बीच, ट्रेड यूनियन के कुछ नेताओं की पुलिस से हिंसक झड़प हो गई। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। सरकार ने लॉकडाउन के मद्देनजर रैलियों पर रोक लगाई है। इसके बावजूद लोग सड़कों पर उतरे। तुर्की में कोरोना के 1 लाख 20 हजार 204 मामले आए हैं। अब तक 3,174 मौतें हो चुकी हैं।

प्रदर्शन के दौरानट्रेड यूनियन के कुछ नेताओं की पुलिस से हिंसक झड़प भी हुई।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
इजरायल के तेल अवीव शहर में हजारों कलाकारों और छोटे कारोबारियों ने सरकार के खिलाफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन किया।


source https://www.bhaskar.com/international/news/demonstrations-against-government-failure-in-israel-furious-workers-take-to-the-streets-demanding-salary-in-turkey-127264915.html

No comments:

Post a Comment