Monday 30 March 2020

सेंसेक्स 854 और निफ्टी 248 अंक ऊपर खुले; सोमवार को डाउ जोंस 3.19% और एसएंडपी 3.35 ऊपर रहे थे

मुंबई. मंगलवार को भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुलने में कामयाब रहे।सेंसेक्स 854.62 अंक ऊपर और निफ्टी 248.25 पॉइंट ऊपर खुले। अभीसेंसेक्स 475.43 अंक ऊपर 28,915.75 पर और निफ्टी 141.40 पॉइंट ऊपर 8,422.50 पर कारोबार कर रहे हैं।इससे पहले सोमवार को बाजारों में भारी बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने 1375.27 अंक या 4.61% नीचे 28,440.32 पर और निफ्टी ने 379.15 अंक या 4.38% नीचे 8,281.10 पर कारोबार खत्म किया था। गिरते बाजार का असर सबसे ज्यादा बैंक और टेलीकॉम सेक्टर पर हुआ। सरकारा द्वारा कोरोनावायरस से निपटने के लिए दिया गया 1.70 लाख करोड़ का पैकेज और रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती भी सोमवार को बाजार ऊपर लाने में नाकाम रहे।

डाउ जोंस, नैस्डैक और एसएंडपी लगभग सभी बाजार में तेजी
सोमवार को अमेरिकी बाजार के साथ दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाउ जोंस 3.19 फीसदी की बढ़त के साथ 690.70 अंक ऊपर 22,327.50 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 3.62 फीसदी बढ़त के साथ 271.77 अंक ऊपर 7,774.15 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 3.35 फीसदी बढ़त के साथ 85.18 पॉइंट ऊपर चढ़कर 2,626.65 पर बंद हुए। फ्रांस के CAC 40 0.62 फीसदी बढ़त के साथ 4,378.51 अंको पर बंद हुआ।

बीएसई बैंकिंग सेक्टर में 3.74% तक की बढ़त

बैंक बढ़त (%)
एक्सिस बैंक 3.74%
ICICI बैंक 2.72%
SBI बैंक 1.98%
HDFC बैंक 1.98%
कोटक बैंक 1.85%
फेडरल बैंक 1.47%

रिलायंस ने पीएम केयर फंड में 500 करोड़ दिए
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम केयर फंड में 500 करोड़ देने का ऐलान किया है। साथ ही रिलायंस 5-5 करोड़ रुपए रिलायंस महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी देगी। इसके अलावा 5 लाख लोगों को अगले 10 दिनों तक खाना भी मुहैया कराया जाएगा। यानी 50 लाख के करीब लोगों के लिए खान का इंतजाम किया जा रहा है। इससे पहले रिलायंस फाउंडेशन ने 100 बिस्तरों का पहला कोवड-19 अस्पताल मात्र 2 हफ्तों में तैयार किया था।

10:05 AM सेंसेक्स 475.43 अंक ऊपर 28,915.75 पर और निफ्टी 141.40 पॉइंट ऊपर 8,422.50 पर कारोबार कर रहे हैं।

09:50 AM बीएसई सेंसेक्स के बैंकिंग स्टॉक में एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.80% की बढ़त है।

09:46 AM सेंसेक्स 545.24 अंक ऊपर 28,985.56 पर और निफ्टी 165.65 पॉइंट ऊपर 8,446.75 पर कारोबार कर रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज पीएम केयर फंड में 500 करोड़ देगी, ओयो 6 शहरों में बनाएगा आइसोलेशन रूम

09:37 AM निफ्टी 50 के टॉप-5 गेनर और लूजर स्टॉक

09:33 AMसोमवार की तुलना में निफ्टी 248.25 पॉइंट ऊपर खुला। अभी ये 92.95 पॉइंट ऊपर 8,374.05 पर कारोबार कर रहा है। इसमें 1.12% की बढ़त है।

09:31 AMसेंसेक्स 361.16 अंक ऊपर 28,801.48 पर और निफ्टी 106.70 पॉइंट ऊपर 8,387.80 पर कारोबार कर रहे हैं।

09:22 AMबीएसई सेंसेक्स 30 में शामिल लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में बढ़त दिख रही है; टाटा स्टील में सबसे ज्यादा 3.56% की बढ़त

09:15 AMसेंसेक्स 544.91 अंक ऊपर 28,985.23 पर और निफ्टी 199.85 पॉइंट ऊपर 8,480.95 पर कारोबार कर रहेहैं।

सोमवार को दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: March 31, Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


source https://www.bhaskar.com/business/news/bse-nse-sensex-today-stock-market-latest-update-march-31-share-market-trade-bse-nifty-sensex-live-news-updates-127082063.html

No comments:

Post a Comment