Thursday, 27 February 2020

एसएन श्रीवास्तव दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त बनाए गए, 1 मार्च से कार्यभार संभाल सकते हैं

नई दिल्ली. 1985 बैच के आईपीएस अफसर एसएन श्रीवास्तवदिल्ली के पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं। दिल्ली हिंसा के बीच उन्हेंदिल्ली काविशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया था। एसएन श्रीवास्तव अभी जम्मू-कश्मीर (ट्रेनिंग) में सीआरपीएफ में तैनात थे।1 मार्च को वे कार्यभार संभाल सकते हैं।वर्तमान पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक 29 फरवरी कोरिटायर हो रहे हैं।

अमूल्य पटनायक एक महीने पहले ही रिटायर होने वाले थे। लेकिनदिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें एक महीने का विस्तार दिया गया था। उधर, गृह मंत्रालय ने मंगलवार को श्रीवास्त्व को रिलीव करने का आदेश जारी कर दिया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
दिल्ली हिंसा को देखते हुए एसएन श्रीवास्तव विशेष पुलिस आयुक्त बनाए गए थे।


source /national/news/sn-srivastava-appointed-the-new-commissioner-of-delhi-may-take-charge-from-march-1-126864483.html

No comments:

Post a Comment