खेल डेस्क. यूईएफए चैम्पियंस लीग में मंगलवार रात को एटलेटिको मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से हरा दिया। इसी के साथ टीम के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। मैड्रिड के लिए सॉल निगुएज ने मैच के चौथे मिनट में ही गोल कर दिया था। वहीं, एक अन्य मुकाबले में पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) को करारी शिकस्त मिली। बोरुसिया डोर्टमंड ने उसे 2-1 से हराया। टीम के लिए दोनों गोल 19 साल के युवा खिलाड़ी अर्लिंग ब्रूट हालैंड ने किए।
हालैंड ने 69वें और 77वें मिनट में येगोल किए। पहली बार इस लीग में खेल रहे हालैंड के अब तक 10 गोल हो चुके हैं। वे अपने पहले सीजन में ऐसा करने वाले 5वें फुटबॉलर हैं। पिछली बार 2017-18 में सेनेगल के सादियो माने और ब्राजील के रॉबर्टो फर्मिनो ने 10-10 गोल किए थे। डोर्टमंड ने घर में नॉकआउट फेस के पिछले 6 में से 4 मैच हारे।
10 - Players to score 10 goals in their first season in the European Cup/Champions League:
— OptaJoe (@OptaJoe) February 18, 2020
1958/59 - Just Fontaine (10)
1978/79 - Claudio Sulser (11)
2017/18 - Sadio Mané (10) & Roberto Firmino (10)
2019/20 - Erling Haaland (10).
Introduction. pic.twitter.com/4g5DzExObp
लिवरपूल प्रीमियर लीग में अब तक कोई मैच नहीं हारा
एटलेटिको मैड्रिड ला लिगा की अंक तालिका में 40 पॉइंट के साथ चौथे नंबर परहै। टीम ने 24 में से 10 मैच जीते, 4 में उसे हार मिली। 10 मुकाबले ड्रॉ रहे। जबकि लिवरपूल प्रीमियर लीग में बगैर कोई मैच गंवाए 76 अंक के साथ शीर्ष पर है। टीम ने 26 में से 25 मुकाबले जीते और 1 ड्रॉ रहा। वहीं, पीएसजी लीग-1 में 62 पॉइंट के साथ नंबर-1 पर काबिज है। उसने 25 में से 20 मैच जीते, 3 हारे और 2 ड्रॉ रहे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/sports/anya-khel/news/atletico-madrid-vs-liverpool-dortmund-beat-psg-erling-haaland-uefa-league-news-updates-126790681.html
No comments:
Post a Comment