Sunday, 23 February 2020

नेवी का मिग-29 प्रशिक्षण के दौरान क्रैश, पायलट सुरक्षित बाहर निकला

पणजी. गोवा में रविवार को लगभग 10.30 बजे नियमित प्रशिक्षण के दौरान मिग-29के विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। क्रैश से पहले पायलट को कॉकपिट से सुरक्षित निकाल लिया गया था। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

इससे पहले भी पिछले साल 16 दिसंबर को गोवा में ही प्रशिक्षण के दौरान मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश हुआ था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
मिग-29। -फाइल फोटो


source /national/news/mig-29k-aircraft-on-a-routine-training-sortie-crashed-in-goa-126824200.html

No comments:

Post a Comment