Friday, 21 February 2020

जेल प्रशासन ने दोषी अक्षय-विनय से पूछा- आखिरी बार परिवार से कब मिलना चाहते हो; 2 गुनहगार परिजन से मिल चुके

नई दिल्ली. निर्भया केस के चारों गुनहगारों को अपने परिवारों से मिलने के बारे में लिखित तौर पर सूचित किया गया है। तिहाड़ जेल प्रशासन के एक अफसर के मुताबिक, मुकेश और पवन को बताया गया है कि वो परिवारों से अंतिम मुलाकात कर चुके हैं। वहीं, दो अन्य दोषियों अक्षय और विनय से पूछा गया है कि वेकब परिवार से मुलाकात करना चाहते हैं।चारों दोषियों के लिए अब तक कुल तीन बार डेथ वॉरंट जारी किए जा चुके हैं। लेकिन, हर बार कानूनी वजहों से उनकी फांसी टलती रही है।

आखिरी मुलाकात का वक्त...
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में तिहाड़ जेल प्रशासन के एक आला अफसर ने कहा, “हमने चारों दोषियों को लिखित तौर पर उनके परिवारों से अंतिम मुलाकात के बारे में बताया है। मुकेश और पवन को सूचित किया गया है कि वो अपने परिवारों से 1 फरवरी के डेथ वारंट से पहले मिल चुके हैं। दो अन्य दोषियों अक्षय और विनय से पूछा गया है कि वेये बताएं कि परिवार से अंतिम मुलाकात कब करना चाहते हैं।”

पवन का कानूनी सलाहकार से मिलने से इनकार
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, निर्भया के एक गुनहगार पवन गुप्ता ने अपने कानूनी सलाहकार रवि काजी से मिलने से इनकार कर दिया है। नया डेथ वारंट जारी होने के बाद दोनों के बीच किसी तरह की बातचीत नहीं हुई।

तीन बार टली फांसी
7 जनवरी, 2020: पहला डेथ वॉरंट: 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी देने का आदेश, एक दोषी की दया याचिका लंबित रहने से फांसी नहीं हुई।
17 जनवरी, 2020: दूसरा डेथ वॉरंट: 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी देना का आदेश, 31 जनवरी को ट्रायल कोर्ट ने रोक लगाई।
17 फरवरी, 2020: तीसरा डेथ वॉरंट: 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी का आदेश, दोषियों के वकील ने कहा- अभी कानूनी विकल्प बाकी।

ट्रायल कोर्ट की रोक
पटियाला हाउस कोर्ट ने पिछले महीने 7 जनवरी को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में सभी चार दोषियों को फांसी देने के लिए ब्लैक वॉरंट जारी किया था। हालांकि, एक दोषी की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित रहने की वजह से उन्हें फांसी नहीं दी जा सकी। बाद में ट्रायल कोर्ट ने 17 जनवरी को दोषियों की फांसी की तारीख 1 फरवरी तय की। लेकिन 31 जनवरी को कोर्ट ने इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Nirbhaya Case Rapists Death Warrant | Tihar Jail Adhikari On Nirbhaya Convicts Latest News and Updates Over Delhi Gang Rape And Murder Case


source https://www.bhaskar.com/national/news/tihar-jail-ask-nirbhaya-case-convicts-mukesh-pawan-akshay-vinay-about-their-last-meeting-with-families-126815817.html

No comments:

Post a Comment