Tuesday, 18 February 2020

कुछ दवाओं और मेडिकल डिवाइस की कीमतों पर नियंत्रण का दौर अभी रहेगा: वाणिज्य मंत्री

हैदराबाद. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि अगर सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं की कमी की वजह से देश की जनता का जीवन अच्छा नहीं है तो 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का सपना अधूरा है। कुछ दवाओं और मेडिकल डिवाइस की कीमतों पर नियंत्रण का दौर अभी जारी रहेगा। गोयल ने मंगलवार को फार्मा कंपनियों के प्रमुख अधिकारियों के साथ चर्चा में ऐसा कहा। उन्होंने कहा कि मार्च के दूसरे हफ्ते में फार्मा इंडस्ट्री के लोगों के साथ बैठक कर उनकी दिक्कतों पर चर्चा की जाएगी।
फार्मा इंडस्ट्री जल्द 100 अरब डॉलर की हो जाएगी: गोयल
गोयल का कहना है कि इनोवेशन को सिर्फ बदलाव के तौर पर नहीं देखना चाहिए, यह दूरदराज के उन लोगों तक पहुंच का मौका भी देता है जो बेहतर जीवन और स्वास्थ्य सेवाओं की उम्मीद कर रहे हैं। गोयल ने कहा कि देश की फार्मा इंडस्ट्री अभी 40 अरब डॉलर की है। इसकी क्षमताओं को देखते हुए जल्द ही 100 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल।


source /business/news/piyush-goyal-updates-on-healthcare-over-five-trillion-economy-126791679.html

No comments:

Post a Comment