Friday, 21 February 2020

मोदी ने कहा- गांधीजी कहते थे केस मिले या न मिले, कमीशन नहीं दूंगा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन (आईजेसी) कीशुरुआत की।यह सम्मेलन सुप्रीम कोर्ट परिसर में हो रहा है।मोदी ने कहा कि देश महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। जब उन्होंने अपने जीवन का पहला मुकदमा लड़ा तो उनसे कहा गया था कि इसके लिए कमीशन देना पड़ेगा, उन्होंने कह दिया था कि केस मिले न मिले कमीशन नहीं दूंगा। भारतीय समाज में रूल ऑफ लॉ सामाजिक संस्कार है। गांधीजी को संस्कार परिवार मिले थे।

मोदी ने यह भी कहा,‘‘हर भारतीय की न्यायिक व्यवस्था पर आस्था है। पिछले दिनों कई बड़े फैसले लिए गए। इन्हें लेकर कई आशंकाएं जाहिर की जा रही थी। लेकिन 130 करोड़ देशवासियों ने सहर्ष स्वीकार किया। यही हमारी न्याय प्रणाली की ताकत है।’’



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।


source /national/news/narendra-modi-latest-news-and-updates-on-international-judicial-conference-ijc-khelo-india-university-games-inauguration-live-126815934.html

No comments:

Post a Comment