कोयंबटूर. यहां गुरुवार तड़के एक बस और कंटेनर की टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई। हादसा कोयंबटूर से 40 किमी दूर तिरुपुर के अविनाशी इलाके में हुआ। बस में 48 यात्री सवार थे। 19 की मौके पर मौत हो गई। अविनाशी के उप तहसीलदार के मुताबिक, मृतकों में 14 पुरुष और 5 महिलाएं हैं।
पुलिस के मुताबिक, हादसा कोयंबटूर-सलेम हाईवे पर हुआ। बस तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही थी और कंटेनर उल्टी दिशा से आ रहा था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
source https://www.bhaskar.com/national/news/19-killed-on-the-spot-due-to-bus-container-collision-126797162.html
No comments:
Post a Comment