Thursday, 20 February 2020

राजनाथ सिंह ने सेना के नए भवन का शिलान्यास किया, 5 साल में बनकर तैयार हो जाएगा

नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली में सेना के नए भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान थल सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौजूद रहे। ‘थल सेना भवन’ कॉम्पलेक्स लगभग 39 एकड़ में फैला होगा। कार्यालय परिसर और पार्किंग के निर्माण के लिए लगभग 7.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा।

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा- हमने नए सेना भवन का शिलान्यास किया। यह देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सशस्त्र बलों के नायकों का प्रतिनिधित्व करेगा। सेना भवन की आवश्यकता पिछले कई सालों से महसूस की जा रही थी।

भवन में 4330 उप-कर्मचारियों के ऑफिस होंगे

सेना के अधिकारियों ने बताया कि इस भवन में 6014 ऑफिस का निर्माण किया जाएगा। इनमें 1684 सैन्य और सिविल अफसर के लिए होंगे, जबकि 4330 उप-कर्मचारियों के ऑफिस होंगे। इनमें कम से कम दो लाख घंटे कुशल और अकुशल कार्य होंगे। इससे युवाओं के लिए रोजगार उत्पन्न होगा। भवन का निर्माण पांच साल में पूरा कर लिया जाएगा।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
थल सेना भवन का शिलान्यास।


source /national/news/rajnath-singh-lays-foundation-stone-of-new-army-hq-building-126808543.html

No comments:

Post a Comment