Thursday, 20 February 2020

ट्रम्प ने कहा- अहमदाबाद में रोड शो में 70 लाख लोग जुटेंगे; प्रशासन बोला- एक लाख लोग रहेंगे

नई दिल्ली.मोटेरा स्टेडियममें होने वाले कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को अहमदाबाद प्रशासन ने गलत बताया है। ट्रम्प ने बुधवार को दावा किया था कि उनके रोडशो के दौरान एयरपोर्ट और मोटेरा स्टेडियम के बीच करीब 70 लाख लोग होंगे। उन्होंने कहा था कि मैं अब बहुत हद तक पीएम मोदी की तरह बनने वाला हूं। कार्यक्रम दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में होगा। इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। हालांकि अहमदाबाद प्रशासन ने बुधवार को कहा किइस रोड शो में सिर्फ 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

अहमदाबाद के नगरपालिका आयुक्त विजय नेहरा ने बुधवार को कहा कि अहमदाबाद शहर की कुल आबादी ही करीब 70 से 80 लाख है। ऐसे में रोड के शो के 22 किमी. लंबे रूट में सिर्फ 1 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। नेहरा ने कुछ दिन पहले किए गए ट्वीट में भी यही बात कही थी।

ट्रम्प 150 मिनट अहमदाबाद में रुकेंगे

ट्रम्प का विशेष विमान एयरफोर्स-1 24 फरवरी को सुबह 11.55 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरेगा। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका स्वागत करेंगे। रोड शो के रूट के मुताबिक, ट्रम्प और मोदी वहां से एसपी रिंग रोड होते हुएसाबरमती आश्रम जाएंगे। वे दोनों वहां 25 मिनट रुकेंगे। दोनों दोपहर 1:15 बजे मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां ट्रम्प के स्वागत से लेकर सुरक्षा तक के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। करीब 25 हजार जवान सुरक्षा में तैनात होंगे। वे तकरीब 150 मिनट अहमदाबाद में रुकेंगे।

अहमदाबाद के बाद आगरा और दिल्ली जाएंगे ट्रम्प

ट्रम्प दो दिवसीय भारत दौरे पर 24 फरवरी को भारत पहुंचेंगे। दौरे के पहले दिन वे मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम में वे ताजमहल के दीदार के लिए आगरा रवाना हो जाएंगे। अगले दिन 25 फरवरी को ट्रम्प और मेलानिया दिल्ली में रहेंगे। राष्ट्रपति भवन में आधिकारिक स्वागत होगा। दोनों महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने राजघाट भी जाएंगे। द्विपक्षीय वार्ता और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद ट्रम्प रात को ही वॉशिंगटन रवाना होंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
डोनाल्ड ट्रम्प दो दिन के भारत दौरे पर 24 फरवरी को भारत पहुंचेंगे। (फाइल)


source /national/news/donald-trump-ahmedabad-roadshow-latest-news-and-updates-on-us-president-india-visit-126800553.html

No comments:

Post a Comment