Tuesday 28 January 2020

सेंसेक्स में 300 अंक की बढ़त, निफ्टी 100 प्वाइंट चढ़कर 12150 के ऊपर पहुंचा

मुंबई. पिछले दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में आज तेजी देखी जा रही है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 333 अंक चढ़कर 41,300.03 तक पहुंच गया। निफ्टी में 100 प्वाइंट की बढ़त दर्ज की गई। इसने 12,155.70 का उच्च स्तर छुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1% तेजी

सेंसेक्स के 30 में से 28 और निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। टाटा स्टील के शेयर में 2.3% उछाल आया। बजाज फाइनेंस 1.8% और मारुति 1.5% चढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.3%, लार्सन एंड टूब्रो में 1.2% और एसबीआई में 1% तेजी आई।

इन्फोसिस का शेयर 1.2% और हीरो मोटोकॉर्प 1% फीसदी ऊपर आ गया। सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और बजाज ऑटो में 0.7% से 0.8% तक बढ़त दर्ज की गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
BSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: january 29 - Share Market, Trade-BSE, Nifty, Sensex Live News Updates


source /business/news/share-stock-market-news-updates-nse-bse-sensex-trade-january-29-2020-126624968.html

No comments:

Post a Comment