Monday 27 January 2020

मोदी आज मेट्रो की एक्वा लाइन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभारंभ करेंगे

नागपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में बनी नई मेट्रो की एक्वा लाइन का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभारंभ करेंगे। इसकी आधारशिला प्रधानमंत्रीने साल 2014 में रखी थी। इससे पहले मोदीऔरेंज लाइन मेट्रो का शुभारंभ कर चुके हैं।

नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हरदीप सिंह पुरी इसे हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावानगर विकास आयर सार्वजनिक बांधकाम मंत्री एकनाथ शिंदे, गृहमंत्री अनिल देशमुख, उर्जा मंत्री नितिन राउत समेत कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे। उद्घाटन समारोह हिंगना मार्ग पर स्थित सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन पर होगा। वर्धा मार्ग से हिंगना तक 30 रुपए में मेट्रो का सफर होगा।

मुंबई रेल मेट्रो कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) के मुताबिक, एक्वा लाइन के पहले चरण में लोकमान्य नगर से सीताबल्डी तक 11 किलोमीटर की दूरी में कुल 6 मेट्रो स्टेशन होंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
नागपुर की नई मेट्रो की आधारशिला भी प्रधानमंत्री ने साल 2014 में रखी थी।


source /maharashtra/mumbai/news/pm-narendra-modi-will-launch-metros-aqua-line-through-video-conferencing-126616624.html

No comments:

Post a Comment